महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष (Presient of SriRam Janambhoomi Teerth Kshetra Trust) महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं (Mahant Nritya Gopal Dass Corona Positive)। वे जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा गए थे, जहां सांस लेने में परेशानी के कारण उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव निकला है। अब उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इससे पहले भी अयोध्या में भूमि पूजन से ठीक पहले दो पुजारी तथा कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद भूमिपूजन के लिए खास इंतजाम किए गए थे।