कोरोना के चलते केवल 30 दिनों का होगा महाकुंभ

हरिद्वार (Haridwar) में महाकुंभ (Mahakumbh) की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। वहीं उत्तराखंड़ सरकार (Uttarakhand government) ने साफ कर दिया है कि यह महाकुंभ मात्र 30 दिन का ही होगा। यानी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव ओमप्रकाश (Secretary Omprakash) ने बताया कि महाकुंभ की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन भेजी गयी थीं, उसके अनुसार कुंभ के दिनों को कम करने की बात कही गई थी। लिहाजा राज्य सरकार ने 30 दिन का महाकुंभ कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बताया कि महाकुंभ के दौरान कोई भी विशेष रेलगाड़ी नहीं चलाई जाएगी। इस बाबत मुख्य सचिव की ओर से रेलवे मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया था, जिस पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही कोई भी अतिरिक्त बस महाकुंभ में नहीं लगाई जाएगी। अगर कोई भी बस लगाई जाती है तो उसे पहले उत्तराखंड सरकार से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।