आज से उत्तर प्रदेश में निवेश का महाकुंभ

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में निवेशकों के तीन दिवसीय महाकुंभ (Mahakumbh) शुरू हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) का उद्घाटन किया। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने हिस्सा लिया। लखनऊ की वृंदावन योजना में 10 से 12 फ़रवरी तक होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में देश-दुनिया की प्रमुख कॉरपोरेट हस्तियां भाग लेंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का उद्घाटन किया। समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। 10 भागीदार देशों के अलावा, 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।