‘महादेव ऐप’ के मालिक रवि उप्पल को दुबई में किया गिरफ्तार

महादेव ऐप (Mahadev App) मामले में भारतीय जांच एजेंसियों (Indian investigative agencies) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्पल को दुबई (Dubai) में हिरासत में लिया गया है। इंटरपोल की तरफ से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। उप्पल को भारत लाने के लिए ईडी (ED) दुबई की जाँच एजेंसियों के संपर्क में है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बताया कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के दो मुख्य मालिकों में से एक रवि उप्पल को ईडी के आदेश पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के आधार पर दुबई में स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है।

उन्होंने कहा, 43 वर्षीय उप्पल को पिछले हफ्ते हिरासत में लिया गया था और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी उसे भारत प्रत्यर्पित करने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं। कथित अवैध सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उप्पल की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस के अलावा ईडी भी कर रही है।