माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की रातों की नींद उड़ गई है। उसे अपनी हत्या का डर सता रहा है। उसे लगता है कि जेल के अंदर उसकी हत्या हो सकती है। दरअसल, मुख्तार अंसारी तीन मामलों को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया (Judge Dinesh Chaurasia) की अदालत में पेश हुए। इस दौरान उसने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। मुख्तार का कहना है कि उसे सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से जान का खतरा है। इस दौरान मुख्तार ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन उस सिपाही से मिलकर उसकी हत्या करवा सकती है।