मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि (Congress MLA Sohanlal Valmiki) की पुत्रवधू मोनिका ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोनिका की शादी ढाई साल पहले विधायक सोहनलाल के बेटे आदित्य से हुई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबित, कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मिकी की बहू मोनिका ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना क्षेत्र के मंगली बाजार स्थित घर में फांसी लगा ली। सुबह जब मोनिका काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवार के लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोला। मोनिका कमरे में फंदे से लटकी हुई थी।
इसके बाद परिजन तुरंत उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और फोरेन्सिक टीम जांच शुरू कर दी है।