माधुरी दीक्षित अपना पहला सिंगल गाना रिलीज करने जा रहीं हैं

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने जन्मदिन पर अपना ‘सिंगल’ लाने की घोषणा की थी। अब उन्होंने उसकी तारीख तय कर दी है। उनका पहला सिंगल गाना ‘कैंडल’ कल 23 मई को रिलीज होगा। माधुरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया (Social media) पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए गाने की तारीख बताई और लिखा की उम्मीद, प्रकाश और सकारात्मकता 2 दिनों में आ रही है। कैंडल दो दिनों में रिलीज हो रहा है। अपना रिमाइंडर सेट कर लें। माधुरी बता चुकी हैं कि यह गाना उम्मीदों के बारे में है, जिसकी इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है। इससे पहले लोगों में सकारात्मकता के संचार के लिए सलमान खान, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे कई सितारे म्यूजिक वीडियो (Music video) रिलीज कर चुके हैं।