लॉकडाउन पर बनाएंगे मधुर भंडारकर फिल्म, नाम होगा ‘इंडिया लॉकडाउन’

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Director Madhur Bhandarkar) हाल के दिनों में राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं और मुंबई में अक्सर उन्हें बीजेपी नेताओं (BJP leaders) के सानिध्य में देखा जाता रहा है। जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जेवर हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित फिल्म सिटी का ऐलान किया, तो उस सिलसिले में भी मधुर ने लखनऊ जाकर उनसे मुलाकात की थी। इस साल बॉलीवुड में कोरोना महामारी से उपजे हालात को बयां करती दो फिल्में बनने जा रही हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी कोरोना महामारी से उपजी सत्य घटनाओं पर आधारित एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है। उनकी फिल्म का नाम ‘इंडिया लॉकडाउन’ रखा गया है और इसकी शूटिंग अगले महीने जनवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और कास्टिंग चल रही है। मधुर भंडारकर को सत्य घटनाओं पर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।