
पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) में बम विस्फोट (detonate the bombs) के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इश आरोपी का नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) है जिसे जर्मनी में गिरफ्तार किया गया है। जसविंदर सिंह मुल्तानी ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था और दिल्ली व मुंबई में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, 45 वर्षीय मुल्तानी एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी रहा है और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है।