एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोत्तरी

दिल्‍ली (Delhi) में एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनियों (oil companies) सिलेंडर की कीमत 7 रुपए का इजाफा किया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत काफी समय से स्थिर बनी हुई है। राजधानी दिल्‍ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का खुदरा मूल्‍य 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी 1 जुलाई से प्रभावी होगी। इससे पहले जून के दौरान कमर्शियल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। फिलहाल मुबंई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1733.50 रुपए है, जो जून में 1725 रुपए प्रति किलो था। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस की कीमत 1895.50 रुपए प्रति सिलेंडर है।