
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में शादी करने आए प्रेमी जोड़े (loving couple) ने ज़हर खा लिया है। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित आर्य समाज मंदिर का है। शादी करने आए प्रेमी जोड़े ने ज़हर खा लिया। ज़हरीले पदार्थ के सेवन करने से प्रेमी को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है, फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि शादी से ठीक पहले ऐसे क्या हुआ कि दोनों ने ज़हरीले पदार्थ खा लिया। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम क्यों उठाया।
वहीं परिजनों का आरोप है कि लड़की लड़के को मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। वह कुछ दिनों पहले आजाद नगर थाने में शिकायत करने भी पहुंची थी। वहां दोनों को पुलिस ने समझाइश दी थी। तभी से युवक तनाव में था। वह शादी के लिए राजी तो गया लेकिन शादी से ठीक पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों ने ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।