
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर 864 करोड़ रुपए का घाटा (864 Crore Loss) हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में बैंक को 710 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा है कि आकस्मिक व्यय और एनपीए यानी फंसे कर्ज के मद में ऊंचे प्रावधान के चलते उसे यह घाटा हुआ है। कंसोलिडेट आधार (Consolidate Basis) पर भी बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2020) में 679 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज से हासिल आय 2.38 प्रतिशत घटकर 18,494 करोड रुपए रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 18,944 करोड रुपए थी।