लोक सभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के अंतिम दिन है. 5वें चरण के अंतिम दिन के लिए प्रचार करने सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की जगह जगह रैलियां होने वाली हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज लगातार रैलियां करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में एक रैली और हरियाणा में दो रैलियां करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आज की रैलियों की शुरुआत हरियाणा के अंबाला से करेंगे. दोपहर बाद 2.45 बजे अंबाला में और शाम 4.45 बजे सोनीपत में उनकी रैलियां होने वालीं हैं और शाम लगभग 6.30 बजे वह उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के ललितपुर (झांसी) और बांदा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, इसके बाद अमेठी में उनका रोड शो होगा. भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हिमाचल प्रदेश में कईं जनसभाएं को करने वाले हैं. कांगड़ा जिले में उनकी दो रैलियां होंगी. उसके बाद शिमला में भी उनकी एक रैली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के बस्ती और लखनऊ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र के धूले, पालघर और मुंबई उत्तर मध्य में जनसभाएं करेंगे. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से ‘इंडिया’ ब्लॉक के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में पुंडरी में एक जनसभा करेंगे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और दिल्ली के चांदनी चौक में रैलियां करने वाले हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक रैली करेंगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात करें तो वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, इनायतनगर (फैजाबाद), सुल्तानपुर और अहमदनगर में रैलियां करेंगे.