पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ा

कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या को बढ़ता देखकर, पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत और राजधानी इस्लामाबाद में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन (Lockdown) की नई नीतियों के तहत, छोटे व्यापारियों और नेगेटिव लिस्ट में नहीं आए उद्योगों को, सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक काम करने की छूट दी गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,991 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब मरीजों की संख्या 29 हजार से ज्यादा हो गई है। इस महामारी (Epidemic) से जान गंवाने वालों की संख्या 639 हो चुकी है।