
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण (Increasing cases of Corona) कई प्रदेशों और शहरों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा रहा है (Lockdown again in many areas)। कल उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था। महाराष्ट्र के पुणे में 23 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। वहीं आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर समेत कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। तमिलनाडु के मदुरै में दो दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाकर 14 जुलाई तक कर दिया गया है। बेंगलुरु में 14 जुलाई की रात 8 बजे से 22 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। शिलांग में भी आज और कल लॉकडाउन लगाया गया है।