
देश में चल रहा लॉकडाउन-3 आज रात को खत्म (Lockdown-3 ends) होने जा रहा है। आज रात 9 बजे, केंद्र सरकार इस देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ाने (Extends upto 31 May) का ऐलान कर सकती है। यानि कि लॉकडाउन-4 अब 18 से 31 मई, कुल 14 दिनों (Lockdown-4 for 14 days) के लिए लागू हो सकता है। 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 21 दिनों तक चला। इसके बाद लॉकडाउन-2 आया, जो 3 मई तक चला। फिर लॉकडाउन-3 आया जो आज 17 मई को खत्म हो रहा है। अब कल से लॉकडाउन-4 लागू हो जाएगा, जो 31 मई तक चल सकता है।