
आज देश में लॉकडाउन-3 का अंतिम दिन (Last day of Lockdown-3) है। कल से लॉकडाउन-4 (Lockdown-4 from tomorrow) शुरू होने जा रहा है, जोकि नए रंग रूप में लागू हो सकता है। अभी कोरोना वायरस के खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन-4 भी लंबा चल सकता है। जानकारी के अनुसार, देश के 30 जिलों में पहले की तरह सख्ती जारी रह सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में भी छूट मिलने की संभावना कम नज़र आ रही है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह महाराष्ट्र और गुजरात में भी सख्ती जारी रहेगी।