10 महीने के बाद आम लोगों के लिए मुंबई मे शुरू हुई लोकल ट्रेन

मुंबई में 10 महीने बाद आम जनता (General public) के लिए लोकल ट्रेन खुल गई है (Local train has opened)। आज से शुरू हुई इस लोकल ट्रेन के बाद स्टेशनों पर खोई हुई रौनक वापस लौटती हुई नजर आ रही है। काफी दिनों से आम जनता को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति का इंतजार था, जो आज पूरा हुआ है। कोरोना अनलॉक में जब से दफ्तर खुलना शुरू हुए हैं, तब से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सरकार और रेलवे की तरफ से लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देना काफी राहत भरा कदम है। मुंबईकरों को 10 महीने से भी ज्यादा समय के बाद उनकी लाइफलाइन मिली है।