वुहान के स्थानीय अफसरों ने छुपाई सूचना

चीन में कोरोना (Corona) के शुरुआती मामलों का पता लगाने वाले एक डॉक्टर ने वुहान (Wuhan) में संक्रमण के मामलों को छुपाने के लिए स्थानीय अधिकारियों को दोषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए उनके वुहान सी फूड मार्केट (Wuhan Sea Food Market) पहुंचने से पहले ही सबूतों को नष्ट किया जा चुका था। आपको बता दें कि कोरोना से अब तक 1 करोड़ 60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं साढे छह लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।