टी20 विश्व कप जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 की शुरुआत 2005 में हुई थी और 2007 में इसके बाद पहला टी20 विश्व कप हुआ था। पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। हालांकि उस समय किसी ने यह नहीं सोचा था कि टी20 क्रिकेट विश्व भर में इतना लोकप्रिय हो जाएगा।

पहला टी20 विश्व कप 2007

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T2O World Cup) पहली बार 2007 में साउथ अफ्रीका (South Africa) में आयोजित किया गया था। भारत ने आईसीसी टी20 की पहली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था। भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में 2007 में पहला ही टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया था। लेकिन 2007 के बाद से टीम इंडिया के हाथ एक भी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी हाथ नहीं लगी है।

दूसरा टी20 विश्व कप 2009

2009 में पाकिस्तान ने पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। दूसरा टी20 विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने श्रीलंका को मात दी थी। श्रीलंकाई टीम बस पर पाकिस्तान में 2009 में आतंकवादी हमला हुआ था और उस घटना के तीन महीने बाद ही यह फाइनल खेला गया जिसमें दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने थीं।

तीसरा टी20 विश्व कप 2010

2010 में इंग्लिश क्रिकेट टीम का कई दशक पुराना सूखा खत्म हुआ था। तीसरा टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था। भले ही इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक कहा जाता था, लेकिन इस टीम की झोली में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं आई थी। हांलाकि इससे पहले इग्लैंड 3 बार विश्व कप और एक बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार उसे फाइनल में शिकस्त हासिल हुई थी। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बारबडोस में 7 विकेट से हराते हुए तीसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

चौथा टी20 विश्व कप 2012

2012 टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में वेस्‍टइंडीज ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया। चौथा टी20 विश्व कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। वेस्‍टइंडीज के 137 रन के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 101 रन बनाकर ही आउट हो गई. इस तरह से वेस्‍टइंडीज ने यह मैच 36 रन से जीत लिया। 37 रन के लक्ष्य को डिफेंड करना वाकई बेहद मुश्किल है लेकिन वेस्ट इंडीज के बोलरों ने यह कर दिखाया। इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि T20 में बैट्समैनों का दबदबा माना जाता है, जबकि फाइनल मैच में ज्यादातर बोलर हावी दिखे।

पाँचवा टी20 विश्व कप 2014

2014 टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब आपने नाम किया। पाँचवा टी20 विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। इस मैच खेल रहे कुमार संगकारा की शानदार अर्धशतकीय पारी और अपने गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में भारत को छह विकेट से हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया। श्रीलंका ने पहली बार टी-20 विश्व कप जीता है। भारत ने श्रीलंका के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए उसने 17.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

छठा टी20 विश्व कप 2016

2016 टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है। छठा टी20 विश्व कप भारत में आयोजित किया गया था। इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था। कैरेबियाई टीम ने मार्लन सैमुएल्स के बेहतरीन नाबाद 85 रनों और कार्लोस ब्राथवेट (नाबाद 34 रन, 10 गेंद, एक चौका, 4 छक्के) द्वारा अंतिम ओवर में लगाए गए चार लगातार छक्कों की मदद से 19.4 ओवरो में छह विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

सातवाँ टी20 विश्व कप 2021

2021 टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। सातवाँ टी20 विश्व कप यूएई में भारत की मेजबानी में आयोजित किया गया था। 173 रन के लक्ष्य को कंगारुओं ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक नाबाद 77 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से दोनों विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए।

 

आपको बता दें कि अभी तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा किया है।

आँठवा टी20 विश्व अक्टूबर 2022 से खेला जाएगा। यह 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में होना हैं। 1 अक्टूबर से कई नियम बदलव हुए हैं। यह सभी नियम आपको आगामी टी20 विश्व कप में भी देखने को मिलेंगे। इनमें से सबसे खास है मांकडिंग जिसे लेकर हाल ही में काफी चर्चा हो रही थी वो भी एक ऑफिशियल रनआउट हो गया है। वैसे तो टी-20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ही हो जाएगी, लेकिन रोमांच की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और अब तक कुल सात बार टी20 विश्व कप का आयोजन हो चुका है। देखा जाए तो टी20 विश्व कप के अब तक के सातों सीजन काफी सफल रहे हैं और कई यादगार मुकाबले खेले गए।