
एमपी (MP) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए वोटों की गिनती 3 तारीख को होने वाली है। इस दिन शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए चुनाव आयोग ने कई फैसले लिए हैं। जिनमें शराब की बिक्री बंद करने का फैसला लिया गया है। मतगणना के दिन शराब की दुकानें, होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैन्य कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देसी शराब की दुकाने बंद रहने के आदेश जारी किए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल आशीष सिंह ने मतगणना दिवस 3 दिसंबर को संपूर्ण दिन अर्थात 24 घंटे के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। भोपाल जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की 87 शराब दुकानों पर शराब खरीदने-बेचने और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है।