उत्तर-प्रदेश और बिहार में गिरी आकाशीय बिजली

कल उत्तर-प्रदेश और बिहार (Uttar Pradesh and Bihar) में आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से बिहार में जहां 83 लोगों की जान चली गई, वहीं उत्तर प्रदेश में 24 लोगों की मौत हो गई। दोनों प्रदेशों में कुल मिलाकर 107 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने तेज बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को पहले ही चेतावनी जारी की थी। विभाग ने बताया था कि अगले 72 घंटों तक लोग बहुत जरूरत न होने पर अपने घरों से बाहर न निकलें। जानकारी के मुताबिक, बिहार के 23 जिलों में बिजली की चपेट में आने से 83 लोगों की जान गई।