
बिहार के छपरा जिले में कल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, दियारा इलाके में कल सुबह कुछ ग्रामीण परवल की खेती की मापी के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान तेज आंधी व बारिश शुरू हो गई। इससे बचने के लिए सभी लोग पास की एक झोंपड़ी में इकट्ठा हो गए। इसी बीच तेज आकाशीय बिजली इस झोंपड़ी पर गिरी, जिसकी चपेट में ये सभी लोग आ गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं।