गाजियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में लिफ्ट टूटी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद थाना मसूरी (Ghaziabad Police Station Mussoorie) इलाके में स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज (College of Engineering) में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब कॉलेज की लिफ्ट का एक का तार टूटा गया और वह सीधे जमीन पर आ गिरी। बताया जा रहा है कि इस दौरान लिफ्ट में कॉलेज के करीब आठ छात्र मौजूद थे। इस हादसे में सभी छात्र घायल हो गए है। जिनमें से तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में लिफ्ट में फंसे सभी छात्रों को कड़ी मशक्कत के बाद मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों ने बाहर निकाला और सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी घायल छात्रों का उपचार जारी है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।