राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) वायु प्रदूषण (air pollution) सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण लोगों के लिए कितना खतरनाक बनता जा रहा है इसका अंदाजा आप इस रिपोर्ट से लगा सकते हैं। शिकागों विश्वविद्यालय में ऊर्जा नीति संस्थान (EPIC) के मुताबिक, वायु प्रदूषण भारत में मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। वायु प्रदूषण की वजह से भारत में लोगों की उम्र करीब पांच साल तक घट रही है। अगर वार्षिक औसत प्रदूषण का स्तर 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होता है तो सबसे प्रदूषित राज्य दिल्ली में यह आंकड़ा 10 साल पहुँच सकता है।