राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन (AAP leader Satyendra Jain) के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। सत्येन्द्र जैन पर 10 करोड़ रुपए की उगाही का आरोप है। सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ मिलकर जेल से हाई प्रोफाइल जबरन वसूली रैकेट चलाने और दिल्ली की विभिन्न जेलों में हाई प्रोफाइल कैदियों से सिक्योरिटी मनी मांगने का आरोप है। सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए की उगाही के मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है।