
अदानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के कारण देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के 18,300 करोड़ रुपये डूब गए। जानकारी के मुताबिक, आज अदानी ग्रुप के शेयरों में 25 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज की गई। जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने अदानी ग्रुप की सात कंपनियों में निवेश किया है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में एलआईसी के निवेश वैल्यु में 18,300 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस दौरान अदानी ग्रुप के निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए। अदानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में सबसे ज्यादा नुकसान एलआईसी को हुआ है। कंपनी का निवेश में 6,350 करोड़ की कमी आई है।