यस बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 5 फीसद पहुंची

यस बैंक (Yes Bank) में एलआईसी (LIC) की हिस्सेदारी 5 फीसद तक पहुंच गई है। एलआईसी ने ओपन मार्केट में शेयर खरीदते हुए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। यस बैंक ने रेगुलेरिटी फाइलिंग (Regulatory filing) में बताया है कि एलआईसी की हिस्सेदारी 0.75 फीसद से बढ़कर अब 4.98 फीसद हो गई है। बैंक ने यह भी बताया कि एलआईसी ने ओपन मार्केट में 105.98 करोड़ शेयरों की खरीदारी की है जो 4.23 फीसद के बराबर है। पहले एलआईसी के पास 0.75 फीसद के 19 करोड शेयर थे, जो अब 4.98 फीसद के साथ 125 करोड़ हो गए हैं। इस पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 21 सितंबर, 2017 से 31 जुलाई 2020 के बीच हुआ है।