एलजी ने पलटा दिल्ली सीएम का फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का फैसला, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने मात्र 24 घंटों में पलट दिया है। दरअसल, केजरीवाल ने राज्य सरकार के अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों के ही उपचार के आदेश दिए थे, जिसे बदल दिया गया है। अब दिल्ली में सभी का इलाज होगा। उपराज्यपाल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दिल्ली का निवासी होने के आधार पर किसी भी मरीज को इलाज के लिए मना नहीं किया जाए। उन्होंने बिना लक्षण वाले मरीजों की भी जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि दिल्ली सरकार ने कहा था कि जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, उन्हें जांच की जरूरत नहीं है। उपराज्यपाल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के चेयरमैन के तौर पर मिले विशेष अधिकारों के तहत सरकार के फैसले को पलट दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी हवाला दिया, जिनमें कहा गया है कि स्वास्थ्य का अधिकार तथा सभी को जीने का अधिकार देना, संविधान के अनुच्छेद का ही हिस्सा है।