एलजी ने किया मोबाइल बिजनेस बंद करने का ऐलान

कल इलेक्‍ट्रॉनिक (Electronic) सामान बनाने वाली कंपनी एलजी (LG) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वो अब स्‍मार्टफोन व्यापार से बाहर जा रही है। साउथ कोरियन (South Korean) कंपनी की तरफ से इस ऐलान ने हर किसी को चौंका दिया। एलजी के स्‍मार्टफोन को खास और काफी ताकतवर माना जाता था। लेकिन यह भी सच है कि एलजी के स्‍मार्ट फोन्‍स को बाजार में वो पहचान नहीं मिल सकी जो दूसरी कंपनियों के फोन को हासिल है।