
देश में काफी दिनों के बाद 1 दिन में कोरोना के 50 हजार से कम मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,790 नए मामले सामने आए हैं तथा 587 लोगों की मौत हो गई है। अब देश में कुल मामलों की संख्या 75,97,063 हो गई है। पिछले ढाई महीने में कोरोना वायरस के मामलों में ये सबसे कम वृद्धि है। अभी 7,48,538 मरीज संक्रमित हैं और 67,33,328 लोग ठीक हो चुके हैं। अब कुल मौतों की संख्या 1,15,197 हो गई है। देश में रिकवरी रेट 88.26 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।
महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 16,01,365 मामले सामने आ चुके हैं और 42,240 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, भारत में एक दिन में 10,32,795 नमूनों की जांच हुई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 9,61,16,771 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।