
उत्तराखंड के चमोली में रविवार को आई त्रासदी के बाद अभी तक बचाव कार्य चल रहा है। अभी भी तपोवन सुरंग में फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका (Trapped people in Tapowan tunnel)। आज इस घटना को 6 दिन हो गए हैं। इससे अब सुरंग में फंसे लोगों के जिंदा होने की उम्मीद बहुत कम लग रही है (Less possibility of living)।
तपोवन सुरंग में 37 लोगों के फंसे होने का अनुमान है। इसके अलावा अभी भी 170 लोग लापता हैं। सुरंग में दिन-रात बचाव कार्य चल रहा है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, सुरंग में फंसे लोगों के जिंदा होने की उम्मीद खत्म होती जा रही है। उनके परिवारजनों का कहना है कि अगर ये लोग जिंदा नहीं भी हैं, तो कैसे भी करके उनके शवों को बाहर निकाला जाए।
वहीं कल धौलीगंगा नदी में एक बार फिर से जलस्तर बढ़ गया था, जिसके बाद बचाव कार्य को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। साथ ही ड्रिलिंग मशीन के टूटने से भी ड्रिलिंग का काम थम गया था। इसके बाद सेना के हेलिकॉप्टर से नई भारी मशीन को भेजा गया है।