
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) तरवां थाना क्षेत्र के चिथऊपुर गांव (Chithupur Village) में दलित लेखपाल और उसकी पत्नी की कल देर रात हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कई थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेतवा दिया। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।
कहा जा रहा है कि तरवा थाना क्षेत्र के चीथऊपुर गांव में लेखपाल और उसकी पत्नी की निर्मम हत्या धारदार हथियार से की गई। लेखपाल नगीना और उसकी पत्नी की हत्या घर में सोते समय की गई। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। पुलिस अस मामले की जाँच कर रही हैं।