दिग्गज लेखक-निर्देशक सागर सरहदी का निधन

बॉलीवुड़ के दिग्गज लेखक और फिल्मकार (Writer and filmmaker) सागर सरहदी (Ocean frontier) का निधन हो गया है। उनका निधन कल 88 साल की उम्र में मुंबई में हुआ। वो काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। सागर सरहदी की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कहानीकारों में होती है। उन्होंने फिल्म कभी कभी, सिलसिला और दीवाना सहित कई हिट फिल्मों की कहानी लिखी है। सागर सरहदी ने फिल्म बाजार का निर्देशन किया। इस फिल्म में स्मिता पाटिल, फारुख शेख और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था।

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्विटर सागर सरहदी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, आरआईपी, सागर सरहदी साहब।