
बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) से एक के बाद बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। हाल ही में टीवी अभिनेत्री निशि सिंह (TV actress Nishi Singh) का निधन हुआ। अब खबर आ रही है कि महान अभिनेता अशोक कुमार (actor ashok kumar) की बेटी भारती जाफरी (Bharti Jaffrey) का मंगलवार को निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। भारती ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। वे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुराधा पटेल की मां है। उनके निधन की पुष्टि एक्ट्रेस नंदिता दास से की है। उनके जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।