
दिल्ली में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है। एक विवाहित युवक (Married Person) अपनी दिव्यांग गर्भवती बीबी को छोड़ (Left his handicap pregnant wife) एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ भाग गया है (Escape with 13 years old minor girl)। पुलिस फरार व्यक्ति की तलाश कर रही है।
दरअसल यह मामला दिल्ली के महरौली इलाके का है। लड़की के परिवार वालों ने बताया कि एक युवक जिसका नाम दिलदार है, उनके मोहल्ले में फल-सब्जी बेचता था। सबको उसने अपना नकली नाम राहुल ठाकुर बताया और उनकी लड़की से बातचीत करने लगा। फिर मौका देखकर 18 तारीख को उनकी लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गया। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि यह युवक दिलदार बदायूं का रहने वाला है। उसकी दिव्यांग पत्नी सोनी गर्भवती है। उसकी तबीयत खराब होने पर दिलदार ने उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। अपनी पत्नी को उस हालत में छोड़ने के बाद वह 13 साल की नाबालिग को लेकर फरार हो गया। साथ ही पता चला है कि दिलदार इससे पहले भी कई शादी कर चुका है।