
अगर एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) का टच स्क्रीन (Touch Screen) ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो ‘टच स्क्रीन टेस्ट’ एक ऐसा ऐप्प है, जिसकी मदद से आप टच स्क्रीन से जुड़ी समस्याओं को जान सकते हैं। इसके लिए अपनी उंगलियों से स्क्रीन पर लाइन खींचकर डेड जोन (Dead Zone) का पता लगाया जा सकता है। स्क्रीन के किसी हिस्से में लाइन नहीं बन पा रही है, तो यह ऐप्प बताएगा कि उस हिस्से में कितनी खराब हो चुकी है। यह काफी आसान एप्प है, जिससे आप टच स्क्रीन को टेस्ट कर सकते हैं और इसे टच स्क्रीन की टेस्टिंग के लिए लिहाज़ से ही बनाया गया है। अगर स्क्रीन टेस्टिंग के दौरान ऐप्प के मैन्यू काम नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर वॉल्यूम अप बटन को दबान से यह दिखने लगेगा। इसके बाद वॉल्यूम अप और डाउन के जरिए ऑप्शंस को चुन सकते हैं। अगर आपके फोन का भी टच ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इस ऐप्प को आप भी प्रयोग कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त (App free on google play store) में उपलब्ध है।