भारत को ओलंपिक पदक जिताने वाले लिएंडर पेस

आज ही के दिन यानी 17 जून 1973 को भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Indian tennis player Leander Paes) का जन्म कोलकाता (Kolkata) में हुआ था। उन्होंने 5 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। वे 1985 में टेनिस अकेडमी से जुड़ गए और 1990 में विंबलडन जूनियर (Wimbledon Junior) का खिताब जीता, जिससे दुनिया के नंबर वन जूनियर खिलाड़ी बन गए। लिएंडर पेस अब तक 18 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं, जिनमें से 8 बार पुरुष युगल वर्ग में और 10 बार मिश्रित युगल वर्ग में जीत हासिल की है। 1996 में अटलांटा ओलंपिक में भारत के लिए पुरुष एकल वर्ग में कांस्य पदक (Bronze medal) जीता था। पेस 7 बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अभी तक उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।