
आज देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले 90 हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, अब कोरोना रोगियों (Corona patients) की संख्या 90,927 तक पहुंच गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 2,872 तक पहुंच गया है। अब तक 34,109 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना रोगियों का स्वस्थ होने का प्रतिशत 35 फीसदी के करीब दर्ज किया गया है। इस समय 53,035 सक्रिय रोगियों का देश के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 1,068 दर्ज की गई है। इनमें से 49 मौतें बीते 24 घंटों के दौरान हुई हैं। इसके अलावा संक्रमण के 438 नए मामले मिले हैं।