
वैश्विक महामारी (Global Epidemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 47,704 नए मामले सामने आए हैं वहीं 654 मरीजों की मौत हुई है। अब तक देश में 14,83,157 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 4,96,988 मामले सक्रिय हैं और 9,52,744 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में 33,425 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 7,924 नए मामले सामने आए हैं तथा 227 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के 3,83,723 मामले आ चुके हैं तथा मरने वालों की संख्या 13,389 हो गई है। 2,21,944 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं तथा फिलहाल 1,48,390 लोगों का इलाज चल रहा है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।