कोरोना की ताजा जानकारी

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का आँकड़ा 61.45 लाख के पार पहुँच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले और 776 नई मौतें हुई है। इसके साथ ही देश में अब संक्रमितों (Infected) की संख्या 61,45,291 हो गई है। इसमें से 9,47,576 लोग सक्रिय हैं और 51,01,397 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 96,318 पहुंच गई है। देश में रिकवरी रेट 82.58 प्रतिशत है जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मृत्यु दर भी घट कर 1.57 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र (Maharashtra) अभी भी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां कुल 13,39,232 मामले दर्ज हो चुके हैं और 35,571 मौतें हुई हैं। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक (Andhra Pradesh, Tamil Nadu and Karnataka) का।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।