देश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का तांडव जारी है। भारत में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 38,902 नए मामलों की पुष्टि हुई है तथा 543 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस से 10,77,618 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6,77,423 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामले 3,58,692 हैं। वहीं, अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। वहां स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 8,348 नए मामले सामने आए हैं तथा 144 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,937 तथा मरने वालों की संख्या 11,596 हो गई है। वहीं अब तक 1,65,663 लोग ठीक हो चुके हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।