
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों की संख्या बढ़कर 37 हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,336 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,218 हो गई है। 9,951 लोग इस बीमारी से ठीक हो कर घर जा चुके हैं।पिछले 24 घंटों में 2,293 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के दैनिक आंकड़ों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। वहीं 24 घंटों में 71 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।