स्वर्गीय अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्मदिन

आज ही के दिन यानी 1 अगस्त 1933 को मेहजबीन बानो यानी मीना कुमारी (Meena Kumari) का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिस कारण से उन्होंने छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। बैजू बावरा, परिणिता, साहिब बीवी और गुलाम के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड (Filmfare Awards) मिला। उनकी अन्य बेहतरीन फिल्मों में दिल अपना और प्रीत पराई, मैं चुप रहूंगी, दिल एक मंदिर, मझली दीदी, काजल और पाकीजा शामिल हैं। वे शायरी भी करती थीं। 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी का निधन हो गया था। सन 2018 में गूगल ने डूडल बना उन्हें सम्मानित भी किया था।