
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म (Last Film of Sushant Singh Rajput) ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस पर खुशी जाहिर की है। 24 जुलाई को इसे डिज्नी हॉटस्टार पर पेश किया जाएगा (Release on Disney Hotstar)। इसके चेयरमैन उदय शंकर ने भी कहा हैकि हमे खुशी है कि हम इस महान एक्टर की लीगेसी को बरकरार रखने के लिए कुछ कर पा रहे हैं। दिल बेचारा को सीधे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को सब्सक्राइबर और नॉन सब्सक्राइबर दोनों देख पाएंगे। फिल्म के कलाकार, निर्देशक, निर्माता सभी सुशांत को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और फिल्म रिलीज पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।