
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के खूंखार आतंकी जहूर अहमद राथर (Zahoor Ahmad Rather) को गिरफ्तार कर लिया है। जहूर अहमद पिछले साल कुलगाम जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में संदिग्ध है। पुलिस को शक है कि आतंकी जहूर अहमद राथर ने ही तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा कुलगाम के फर्राह इलाके में एक पुलिसकर्मी की हत्या भी की थी।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आंतकी जहूर अहमद लश्कर-ए-तैयबा या फिर टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का सदस्य है। टीआरएफ (Trf) लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी समर्थक है। आगे के जांच के लिए आंतकी जहूर अहमद को कश्मीर लाया गया है।