जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा जिले (Bandipora District) में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबल की टीम ने उसके पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड (chinese hand grenade) बरामद किए हैं। बांदीपोरा पुलिस ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ बहाराबाद हाजिन में लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार (12 जून 2023) को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया था। बीएसएफ (BSF) ने हंदवाड़ा-नौगांव राज्य राजमार्ग के किनारे एक पुलिया के पास भाटपुरा गांव में आईईडी (IED) बरामद किया। यह जानकारी बीएसएफ के अधिकारियों ने सोमवार सुबह दी।