केरल में भारी बारिश से इडुक्की जिले में भूस्खलन

भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल (Kerala) के इडुक्की जिले के राजमला इलाके में भूस्खलन (Landslide) हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लोगों को बचाया गया है। वहीं 60 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य के लिए केरल पुलिस की 200 सदस्यों वाली टीम मौके पर पहुंची थी। इस इलाके में रहने वाली महिलाएं जहां चाय के बागानों में काम करती हैं, वहीं अधिकांश पुरुष जीप चालकों के रूप में काम करते हैं। गुरुवार देर रात दो निवासियों ने फॉरेस्ट स्टेशन (Forest Station) में जाकर हादसे की सूचना दी तब जाकर अधिकारियों को इस बारे में पता चला।