उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन, 3 की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर भूस्खलन की घटना सामने आई है। आज सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के जुम्मा गांव (Jumma Village) में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। जानकारी के मुताबिक, मलबे में सात लोगों के दबे होने की संभावना है। जबकि अब तक तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। पिथौरागढ़ के ज़िलाधिकारी डॉ आशीष चौहान (Ashish Chauhan) ने बताया, “हमें 7 लोगों के दबने और 3 शव मिलने की सूचना मिली है। घटनास्थल के लिए राहत सामग्री को पहुंचाया जा रहा है। एसडीआरएफ (SDRF), एसएसबी (SSB) की टीम को वहां भेज दिया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ट्वीट कर कहा “पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 3 लोगों की दुखद मौत एवं 4 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है। इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है। मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।”