बिहार चुनाव से पहले लालू की पार्टी को बड़ा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पूरी तरह से हिल गई है। पार्टी के कद्दावर नेता और लालू के खास सिपहसालार रहे, रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे ने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इसके बाद आरजेडी के पांच विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। खबरों के मुताबिक, संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कर दी है। पांचों नेता अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी से जुड़ गए हैं। छोड़े गए सारे एमएलसी लालू प्रसाद के करीबी बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये सब आरजेडी की मौजूदा वंशवाद की राजनीति और तेजस्वी यादव के नेतृत्व से परेशान थे, जिसके बाद इन पांचों नेेेेे यह बड़ा कदम उठाया है।